नई दिल्ली, जुलाई 30 -- तीज त्योहार वाला समय अब शुरू हो चुका है। एक के बाद एक कई महापर्व अब दस्तक देने वाले हैं। जल्द ही गणेश चतुर्थी भी मनाई जाएगी। देशभर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। वहीं महारास्ट्र में तो खासतौर पर इसकी पूजा होती है। लोग घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करके 10 दिन तक इनकी सेवा-सत्कार में जुटे होते हैं। वहीं कुछ लोग श्रद्धा भावना के हिसाब से गणपति के स्थापना के दिन कम भी कर लेते हैं। बता दें कि गणेश चतुर्थी को सावन के ठीक आगे पड़ने वाले भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चौथी तिथि को मनाई जाती है।इस दिन है गणेश चतुर्थी गणेश चतुर्थी में लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश की कृपा लोगों पर बनी रहती हैं। गणपति बप्पा लोगों को सुख-...