नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Ganesh Chaturthi Puja: इंतजार की घड़ियां खत्म होने को है। आज गणेश चतुर्थी है और घरों में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना होगी। पूरे विधि-विधान के साथ आज गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। कुछ ही देर में पूजा का शुभ मुहूर्त शुरू होगा। इसी दौरान भगवान की मूर्ति स्थापना होगी। उनकी पूजा के बाद भोग इत्यादि लगाया जाएगा। इस बीच एक सवाल है जो लोगों को बहुत कन्फ्यूज करता है। वह है कि भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना किस दिशा में होनी चाहिए? ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर पूजा और स्थापना के लिए कौन सी दिशा शुभ मानी जाती है।इस दिशा में करें मूर्ति की स्थापना बता दें कि हर साल भाद्रपद महीने में ही गणेश चतुर्थी होती है। इस महीने के शुक्ल पक्ष की चौथी तिथि पर ही इस पर्व को मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त आज यानी 27 अगस्त ...