नई दिल्ली, अगस्त 15 -- अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, गणेश चतुर्थी के मौके पर फॉक्सवैगन इंडिया ने कार खरीदारों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी टाइगुन पर 2.10 लाख रुपये तक और सेडान वर्टस पर 1.75 लाख रुपये तक बेनिफिट्स का ऐलान किया है। बता दें कि ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है। कंपनी का कहना है कि इस फेस्टिव सीजन पर ग्राहकों को बेहतरीन डील देने के लिए ये ऑफर लॉन्च किया गया है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।फॉक्सवैगन टाइगुन फॉक्सवैगन टाइगुन में पावरट्रेन के तौर पर 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। बता दें कि 1.0-लीटर इंजन 115bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क देता है। जबकि 1.5-लीटर इंजन 150bhp की प...