पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। पीलीभीत एवं महाराष्ट्र मित्र मंडल के तत्वावधान चौक बाजार स्थित द्वारकाधीश मंदिर में चल रहे बप्पा के उत्सव में वृंदावन से आई सर्वेश्वरी रास मंडल लीला प्रबंधक मोहन लाल के सानिध्य हो रही रासलीला में कलिया नाग नाथन लीला का शुभारंभ किया गया। कन्हैया आरती शृंगार के साथ हुई। कान्हा की सखी नाच गाकर कान्हा का गुणगान कर रही है। उसके उपरांत कंस का दरबार में प्रवेश और अपने मंत्री, महामंत्री, दीवान, सेनापति को कान्हा का माखन खाना, कान्हा को मारने की युक्ति अपनी बहन पूतना को मारने का बदला,पूतना को कान्हा को मारने के लिए अपने स्तन पर जो विष लगाकर आई थी। कन्हैया ने पूतना के स्तन पर जोर से काट लिया और पूतना का अंत हो गया। तभी कंस के दरबार में नारद जी का आगमन होता है। कंस कहते हैं कि बृज के अंदर जो बच्चे हैं,उनको मा...