संभल, अगस्त 21 -- उत्तर भारत के प्रसिद्ध गणेश चतुर्थी मेले की तैयारियों ने अब जोर पकड़ लिया है। शहर का वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गूंजने लगा है और मेला क्षेत्र में रथ यात्राओं, झांकियों और दुकानों की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रशासनिक अमला भी मेले की सफलता को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है। बुधवार रात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव स्वयं मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां रथ यात्रा की झांकियां तैयार की जा रही थीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एएसपी ने मेला कमेटी को सख्त हिदायत दी कि प्रत्येक झांकी के साथ अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। निरीक्षण के बाद उन्होंन...