अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़। प्राचीन सिद्धपीठ श्री गणेश मंदिर, श्री सिद्धि विनायक व माता महालक्ष्मी मंदिर, उत्तरीय अचल सरोवर में चल रहे 56वें गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत सोमवार को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रुद्राभिषेक विधि-विधान से कराया गया। शाम 5 बजे कुआं पूजन एवं छठी पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें माता महालक्ष्मी व बाल गणेश की विशेष आराधना की गई। इस धार्मिक अनुष्ठान में अंकुश माहेश्वरी, दीपा महेश्वरी, शिवा महेश्वरी, नायरा माहेश्वरी, जिगर वर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, दिलीप सैनी, मीरा वार्ष्णेय, ललिता देवी का सहयोग रहा। मंदिर के महंत विनय नाथ महाराज ने बताया कि इस महोत्सव के क्रम में प्रतिदिन विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौक पर छठी प्रोग्राम में महिला ममत...