प्रयागराज, सितम्बर 1 -- ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइंस में सोमवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच सभी शिक्षकों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर आरती की। व्यवस्था प्रमुख रामजी मिश्र ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान का भाव जागृत होता है। शिशु वाटिका प्रमुख कंचनलता ने मार्गदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...