नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Ganesh Chaturthi Time: हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद उल्लास के साथ मनाया जाता जाता है। इस साल चतुर्थी तिथि अगस्त 26 को 01:54 पी एम पर प्रारम्भ होगी, जिसका समापन अगस्त 27 को 03:44 बजे तक होगा। चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक गणेश उत्सव का पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है। बड़े ही प्रेम और उमंग के साथ लोग अपने घर में बप्पा की नई मूर्ति लाकर स्थापित करते हैं। शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी का जन्म मध्याह्न काल (दोपहर) के समय हुआ था। ऐसे में गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना के लिए मध्याह्न मुहूर्त उत्तम माना जाता है। अगर आप किसी कारणवश मध्याह्न काल में पूजन नहीं कर पाते तो सुबह से लेकर शाम के शुभ मुहूर्त में गणेश पूजा कर सकते हैं। आइए जानते हैं गणपति पूजा का मुहूर्...