नई दिल्ली, अगस्त 21 -- गणेश चतुर्थी का पर्व महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। दस दिनों तक चलने वाला यह पर्व इस साल 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इन 10 दिनों में बप्पा के भक्त उन्हें उनकी मनपसंद चीजों का भोग प्रसाद में बनाकर चढ़ाते हैं। इन्हीं चीजों में से एक नाम पूरन पोली का भी है। पूरन पोली गुड़ और चने की दाल से बनी एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन डिश है। जो ना सिर्फ स्वाद बल्कि बनने में भी बेहद आसान है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्टी पूरन पोली।पूरन पोली बनाने के लिए सामग्रीपूरन पोली का आटा गूंथने के लिए -2 कप गेहूं का आटा -½ कप मैदा -1 चुटकी हल्दी पाउडर -नमक स्वादानुसार -2 चम्मच घी -पानी आटा गूंथने के लिएपूरन का भरावन बनाने के लिए -1 कप चना दाल -1 कप कद्दूकस किया हुआ गुड़ -½ चम्...