बुलंदशहर, अगस्त 28 -- खुर्जा। नगर के रानी वाला चौक स्थित गोवर्धन मंदिर परिसर से बुधवार को श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा का निकाली गई। यात्रा का विधायक मीनाक्षी सिंह ने पूजन कर शुभारंभ किया। शोभायात्रा गोवर्धन मंदिर से शुरू होकर सब्जी मंडी, सुभाष मार्ग, मंडी दानगंज, दाऊजी मंदिर, महेश्वरी चौक, बजाजा बाजार, सर्राफा बाजार, कबाड़ी बाजार, गांधी मार्ग, पदम सिंह गेट, जेवर अड्डा, पदम सिंह गेट, गंगा मंदिर होते हुए गोवर्धन मंदिर पर ही पहुंचकर संपन्न हुईं। यात्रा में राम दरबार, राधा-कृष्ण, बांके बिहारी, भगवान गणेश कर पालकी समेत कई झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रहीं। इस मौके पर हैप्पी वर्मा, हितेंद्र वर्मा, विकास वर्मा, निक्की, नवीन माहौर, रोहित, मनीष, सुरेश शर्मा आदि रहे।

हिंदी...