नई दिल्ली, अगस्त 22 -- 27 अगस्त से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। इस दौरान पूरे देश के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली भी बप्पा के स्वागत में रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठती है। यहां हर साल बड़े-बड़े पंडाल सजाए जाते हैं, विशाल झांकियां निकाली जाती हैं और जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। गणेश उत्सव का त्यौहार ना सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि इस दौरान मेलों और उत्सवों के जरिए पूरे परिवार को साथ समय बिताने मौका भी मिल जाता है। राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर खास तैयारियां होती हैं, जहां भक्त बड़े उत्साह से बप्पा के दर्शन करने आते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली और उसके आसपास की वे जगहें जहां गणेश चतुर्थी का उत्सव बेहद भव्य और खास अंदाज में मनाया जाता है।श्री सिद्धि विनायक मंदिर, दिल्ली दिल्ली के सबसे ...