नई दिल्ली, अगस्त 26 -- भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को मध्याह्न समय विघ्न विनायक भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। इस कारण भाद्रपद शुक्ल पक्ष में गणेश चतुर्थी मध्याह्न के समय मनाई जाती है। गणेश जी को किसी भी शुभ कार्य के सबसे पहले आमंत्रित किया जाता है, जिससे वो कार्य बिना किसी बाधा के पूरा हो। इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जा रही है। इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में है। बुधवार का दिन है, जो गणेश जी को समर्पित है, इसके अलावा चित्रा नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि, रवि,शुभ योग में गणपति की स्थापना की जाएगी। यहां पढ़ें कैसे करें गणपति की स्थापना और चंद्र दर्शन से क्यों बचें।कैसे करें गणपति की स्थापना गणपति की स्थापना करने से पहले दरवाजे पर हल्दी और कुमकुम से स्वास्तिक लगाएं। दो घी के दिए दरवाजे के दोनों लगाएं, इसके बाद ही उन्हें प्रवेश कराएं। द...