नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Ganesh Chaturthi 2025: महाराष्ट्र का सबसे बड़ा पर्व गणेश चतुर्थी जल्द ही आने वाला है। कुछ सालों से अब पूरे देश भर में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू धर्म में गणेश भगवान को प्रथम पूज्य माना जाता है। किसी भी मंगल काम को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ऐसे में गणेश चतुर्थी अपने आप में ही खास हो जाती है। मान्यता है कि गणेशजी की वजह से बुद्धि और सौभाग्य दोनों बढ़ते हैं। बात करें गणेश चतुर्थी की तो ये पर्व 10 दिन तक चलता है। इस साल 27 सितंबर को लोग घरों में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करेंगे। वहीं मूर्ति का विसर्जन 6 सितंबर को है। अगर आप भी इस साल घर में बप्पा की मूर्ति की स्थापना करने वाले हैं तो कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। ये भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी 2025: बप्पा को लाने से पहले घर से हटा...