सहारनपुर, अगस्त 28 -- गणेश चतुर्थी के अवसर पर कॉलोनीवासियों ने हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। पूजा-अर्चना कर भक्तों ने गणपति बप्पा से सुख-समृद्धि एवं मंगलकामनाओं की प्रार्थना की। नगर के देवबंद मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हाल से रथ में विराजमान गणपति जी को श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में ले जाया गया। स्थापना स्थल पर सुंदर सजावट की गई थी। वहीं महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर धार्मिक वातावरण को और भी मनमोहक बना दिया। पंडित सोनू शर्मा के नेतृत्व में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर गणपति जी की स्थापना कराई। इस अवसर पर बालकिशन सिंघल, अजय सैनी, बिट्टू पांचाल, लालू, काम सिंह पुंडीर, संग्राम, अंशु, राजपाल सभासद, डॉ मुकेश कुमार, प्रेमपाल शर्मा, वंश शर्मा, गजेन्द्र चौधरी, न...