एटा, अगस्त 31 -- एटा। गणेश चतुर्थी पर विराजमान की गई गजानन की प्रतिमाओं का पांचवे दिन से विसर्जन होना शुरू हो गया। रविवार को शहर में सुबह से दोपहर तक बैण्डबाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ गणेश विसर्जन शोभायात्राओं की धूम रही है। बारिश में भी भक्तों की जोश देखते ही बन रहा। झमाझम बारिश में भींगते हुए महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर अबीर गुलाल उडाते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए गंगाघाटों के लिए रवाना हुए। रविवार को बारिश होने के बाद भी शहर में गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्राओं की धूम बनी रही। श्रद्धालुओं ने शुभ महूर्त के अनुसार घरों, मंदिरों और पंडालों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं की दक्षिण भारत की संस्कृति के अनुसार पूजा-अर्चन करते हुए बड़े ही धूमधाम से विसर्जन शोभायात्रा...