पाकुड़, अगस्त 27 -- पाकुड़। नगर थाना के सभागार में गणेश चतुर्थी, ईद-ए- मिलाद उन नबी एवं विश्वकर्मा पूजा के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी अरुण कुमार बेदिया की अध्यक्षता में हुई। आयोजित बैठक में अंचलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमेशा सभी पर्व त्योहार बड़े ही शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारगी के साथ मनाया जाता है। जिसकी चहुंओर चर्चा है। जिसकी मर्यादा को कायम रखने में दोनों समुदायों की अहम भूमिका रही है। इन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। असमाजिक तत्वों की सूचना तुरंत हमें दे। गणेश चतुर्थी, ईद मिलाद उन नबी, विश्वकर्मा पूजा समेत अन्य पर्व त्योहार को लेकर बैठक में आए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा सदस्यों का प्रबंध कर ले। सदस्य को आईडी कार्ड आवश्यक दें, साथी पर्व त्योहार में पुलिस गस्ती सुचारू रहेगी...