पाकुड़, जनवरी 7 -- गणेश चतुर्थी को लेकर पाकुड़िया बाजार में फल एवं पूजा सामग्री की खूब हुई बिक्री पाकुड़िया, एक संवाददाता। गणेश चतुर्थी के अवसर पर पाकुड़िया बाजार में फल एवं प्रसाद की दुकानों में भीड़ देखी गई। माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी पूरे मनोयोग से मनाया गया। महिलाएं पुत्र की लंबी उम्र की कामना और सुख-समृद्धि के लिए यह व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रोदय के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। त्यौहार में भगवान गणेश को मोदक और तिल-गुड़ का भोग लगता है। यह पर्व जीवन के संकटों से बचाने और सौभाग्य प्रदान करने से जुड़ा है, जिसमें भगवान गणेश के बारह नामों का जाप और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया जाता है । इस दौरान तिल-गुड़ के लड्डू और शकरकंद भगवान गणेश को अर्पित किए जाते हैं। मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश की पूजा से सभी विघ्...