उरई, अगस्त 26 -- उरई। संवाददाता गणेश चतुर्थी के मद्देनजर होटलों और ढाबों में एसपी ने खुद जाकर चेकिंग की। इस दौरान होटल के सदस्यों को चेक किया गया और संचालकों को हिदायत दी गई कि किसी भी संदिग्ध के आने पर उसकी समय रहते पुलिस को सूचना दी जाए। एसपी डॉ दुर्गेश कुमार व सीओ सिटी अर्चना सिंह सोमवार रात शहर के होटल, ढाबों, धर्मशालाओं सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल, ढाबों, धर्मशालाओं व अन्य भीड-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग करते हुए अनावश्यक घूम रहे लोगों से पूछताछ की। पुलिस द्वारा होटलों में रजिस्टरों व अभिलेखों को चैक किया गया तथा होटल संचालकों को निर्देशित किया गया कि बिना व...