बुलंदशहर, अगस्त 26 -- गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों ने तैयारियां की। लोगों ने बाजार में पहुंचकर गणेश की मूर्तियां खरीदी। साथ ही पुजारियों से गणेश पूजन की विधि को जाना। आज गणेश चतुर्थी है। गणेश पूजन की तैयारी के लिए भक्तों ने गांधी रोड, सुभाष रोड, कॉलेज रोड, पहासू रोड, शिकारपुर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित बाजार में पहुंचकर खरीदारी की। लोगों ने मूर्तियां और पोशाकें खरीदी। साथ ही मंदिरों में पहुंचकर पुजारी से गणेश चतुर्थी पर होने वाली पूजा की विधि को जाना। बाजार में गणेश चतुर्थी की खरीदारी के चलते लोगों की चहल पहल बढ़ गई। पुलिस ने बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया। जिससे जाम से निजात मिल सके। लोग आज गणेश मूर्तियों की स्थापना करेंगे। घर घर गणेश मूर्तियों की स्थापना के साथ पूजा शुरू होगी। लोगों ने अपने घरों के मंदिरों में साज सजावट क...