सिद्धार्थ, अगस्त 29 -- बढ़नी। बढ़नी कस्बे में नगर में गणेश चतुर्थी एवं बारावफात त्योहार को लेकर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के साथ प्रशासन के लोगों के साथ शांति कमेटी की बैठक की गई। उपजिलाधिकारी राहुल सिंह ने कहा कि त्योहारों को शांति पूर्वक सभी लोग मिल जुलकर मनाए। दोनों समुदायों के लोगों को एक दूसरे की आस्था का सम्मान करना चाहिए,पुरानी परंपरा का उल्लंघन न हो। क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ पवीन प्रकाश ने कहा कि त्योहारों में खलल डालने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगा। थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव सिंह, चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, मोहम्मद अख्तर, निजाम अहमद, राजउद्दीन, गणेश अग्रहरि, पंकज चतुर्वेदी, राजन उपाध्याय, वसीम, ध्रुव चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...