कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में 27 से 29 अगस्त तक मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसको लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में गणेश चतुर्थी का पर्व शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के माहौल में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन व पुलिस हरस्तर पर तैयार है। अधिकारियों को पूजा पंडाल संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आदेश दिया गया है। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित करने, सुचारू यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सतत निगरानी रखने, संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, विसर्जन मार्ग पर चौकसी और माइकिंग के माध्यम से आमजन को जागरूक करने पर बल दिया गया। पूजा समितियों एवं आयो...