मुरादाबाद, अगस्त 27 -- मुरादाबाद। बुधवार को भाद्रपद शुक्ल प्रद की चतुर्थी को शहरभर में श्री गणेश महोत्सव की धूम रही। ढोल नगाड़ों और बैंड की धुन के साथ अबीर गुलाल की बरसात संग डीजे से गूंजते भक्ति संगीत पर झूमते हुए श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं को पंडालों तक ले जाना शुरू कर दिया। इससे पूरा शहर ही गजानन मय हो गया। हर तरफ गणपति बप्पा मोरया का जयघोष होने लगा। सभी प्रतिमाओं को लाल चुनरी और आंखों पर काली पट्टी बांध कर लाया गया। कहीं प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई तो कहीं ढोल की थाप के साथ विराजमान किया गया। पंडालों में दिनभर पूजा अर्चना होती रही। पंडालों को भी भव्य रूप से सजाया गया। एक-एक मोहल्ले में कई कई प्रतिमाएं विराजमान की गईं। रात में सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किये गए। यह भी देर रात तक चलते रहे। गणपति चौक बाजार गंज:- श्री गणेश महोत्सव बाजा...