रामपुर, अगस्त 27 -- मिलक। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर में भगवान गणेश चतुर्थी का 18 वां महोत्सव धूमधाम के साथ आज से मनाया जाएगा। महोत्सव के पहले दिन आज भगवान श्री गणेश की विशाल शोभायात्रा नगर में धूमधाम के साथ निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई नगर के रंगोली मंडप में जा कर सम्पन्न होगी।महोत्सव के आयोजक सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव बुधवार से प्रारंभ होगा और रविवार तक चलेगा।अंतिम दिन रविवार को ही भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। बताया कि भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा आज शाम को नगर के कल्याण मंडप से प्रारंभ होगी जो नगर के मोहल्ला नई बस्ती,पतवाई रोड,स्टेशन रोड,होली चौक, मेन रोड से होती हुई कस्बा स्थित रंगोली मंडप में संपन्न होगी।जहां रविवार तक प्रति रात्रि भगवान श्री ...