गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- ट्रांस हिंडन। गणपति बप्पा की स्थापना को लेकर ट्रांस हिंडन की नौ सोसाइटियों समेत 15 इलाकों में तैयारियां पूरी हो चुकी है। इन सभी जगहों पर पंडाल लगाए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग तरह से सजाया गया है। आज (मंगलवार) बप्पा को ढोल, ताशों और गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ स्थापित किया जाएगा। ट्रांस हिंडन में गणेश चतुर्थी का उत्साह चरम पर है। गणेश भगवान की स्थापना के लिए इंदिरापुरम, वैशाली, साहिबाबाद, कोयल एंक्लेव की करीब एक दर्जन सोसाइटी समेत 15 से अधिक इलाकों में पंडाल सजकर तैयार हो चुके हैं। हर जगह रंग-बिरंगी सजावट, लाइटिंग और फूलों से पंडालों को आकर्षक रूप दिया गया है। गली-मोहल्लों में भी माहौल पूरी तरह भक्तिमय है। आज बप्पा का आगमन ढोल-ताशों की गूंज और गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के बीच होगा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभ...