नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- कांग्रेस ने मंगलवार को गणेश गोदियाल को तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। वे करण महारा की जगह लेंगे। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि महारा को कांग्रेस कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की उत्तराखंड इकाई की प्रचार समिति और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्षों की भी नियुक्ति की। प्रीतम सिंह को प्रचार समिति का अध्यक्ष और हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। खरगे ने उत्तराखंड की जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की भी नियुक्ति की। पार्टी ने कहा कि ये नियुक्तियां संगठन सृजन अभियान के तहत की गई हैं। इस पहल के तहत, प्रत्येक जिले में नियुक्त एआईसीसी पर्यवेक्षकों ने विस्तृत समीक्षा की, पार्टी पदाधिका...