नई दिल्ली, अगस्त 30 -- बीते बुधवार को ही गणेश चतुर्थी थी। गणेश उत्सव पूरे 10 दिन चलता है। जहां 27 अगस्त को लोगों ने घरों में गणपति की स्थापना की है। वहीं अब 6 सितंबर को उनकी मूर्ति का विसर्जन होगा। घरों में स्थापना करने के बाद कई लोग भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन भी कर चुके हैं। दरअसल अपनी श्रद्धा अनुसार गणेश भगवान की मूर्ति की सेवा डेढ़ से लेकर तीन, पांच, सात और दस दिन तक की जा सकती है। गणेश चतुर्थी से लेकर विसर्जन के समय के बीच अगर आपको कहीं भी चूहा नजर आता है तो इसके पीछे एक बड़ा संकेत छिपा हुआ है।चूहे के दिखने के पीछे क्या है संकेत? सनातन धर्म में माना जाता है कि किसी चीज के अचानक दिखने के पीछे कोई ना कोई संकेत होता है। इसे नजरअंदाज कभी नहीं करना चाहिए। गणेश उत्सव के दौरान अगर आपको कहीं भी चूहा दिखता है तो इसके पीछे भी बड़ा संकेत छि...