नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- त्योहार का सेलिब्रेशन ट्रेडिशनल लुक के बिना अधूरा लगता है। तभी तो गणपति बप्पा को वेलकम करने के लिए एक्ट्रेसेज ने ब्यूटीफुल साड़ियां पहनी और उनका ये लुक फैंस को इंप्रेस कर गया। जाह्नवी की हैवी सिल्क साड़ी से लेकर आलिया की लेटेस्ट रिवील पिक्चर में मसाबा गुप्ता की पिंक साड़ी वुमंस को अट्रैक्ट कर रही। तो अगर आप नेक्स्ट वेडिंग या फेस्टिवल में रेडी होने के लिए ब्यूटीफुल साड़ी की तलाश में हैं तो आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अनन्या से लेकर तारा सुतारिया जैसी इन 6 एक्ट्रेसेज की साड़ियों को जरूर देख लें।आलिया भट्ट की पिंक साड़ी आलिया भट्ट ने गणपति बप्पा के सेलिब्रेशन की फोटोज लेट पोस्ट की। लेकिन उनका लुक फैंस का दिल चुराने के लिए काफी था। सुर्ख गुलाबी रंग की साड़ी जिस पर गोल्डन एंब्रायडरी पल्लू पर की गई थी। आलिया भट्ट की ये साड...