हरदोई, अगस्त 27 -- हरदोई। महाराजा का दरबार सजने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्री विनायक समिति द्वारा आयोजित 26वें गणेश उत्सव के लिए भूमि पूजन संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल, समिति पदाधिकारियों और सदस्यों की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुआ। कोलकाता से आए कारीगर सुशील मंडल भगवान श्री गणेश व रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं। आयोजन स्थल अग्रवाल धर्मशाला होगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला 27 अगस्त से शुरू होगी। पहले दिन स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 28 अगस्त को भव्य श्री श्याम कीर्तन होगा, जिसमें पंजाब अबोहर से मयंक अग्रवाल और नानपारा से माही पोरवाल बाबा भजन प्रस्तुत करेंगे। 29 अगस्त को रॉक एंड रॉकर्स डांस ट्रूप (आगरा) मंच पर धूम मचाएंगे। 31 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी।

हिंदी हिन्...