चक्रधरपुर, सितम्बर 3 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत आयोजित गणेशोत्सव मेला कार्यक्रम में बीते सोमवार को पंडाल परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेला संरक्षक सह जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर से आयी भजन मंडली की टीम ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। वहीं भगवान शंकर, राधा कृष्ण व हनुमान जी की झांकी कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान भजन मंडली द्वारा गाये गए गीता का पुरे श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ़ उठाया। वहीं इस दौरान पूरा पंडाल क्षेत्र भगवान गणेश के जयकारे से गूंज उठा। मौके पर सुशील सिंह, अश्विनी बघेल, लखिन्द्र दास, राजू राऊत, रवींद्र यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...