जमशेदपुर, सितम्बर 4 -- जमशेदपुर। महाराष्ट्र हितकारी मंडल, बिस्टूपुर के प्रेक्षागृह में गणेश उत्सव के अवसर पर आयोजित नाट्य संध्या में नाट्य संस्था 'पथ जमशेदपुर ने सुप्रसिद्ध नाटककार मनोज मित्रा की रचना "पंछी" का सशक्त मंचन किया। इस नाटक का निर्देशन रंगकर्मी मो. निज़ाम ने किया।गणपति वंदना से आरंभ हुए कार्यक्रम में सभागार दर्शकों से खचाखच भरा रहा। नाटक की कथा-वस्तु और पात्रों की दमदार प्रस्तुति ने दर्शकों को शुरू से अंत तक बाँधे रखा।'पंछी आज के भौतिकतावादी समाज में आम आदमी की विडंबना को उजागर करता है। नाटक यह संदेश देता है कि हर इंसान का मन स्वतंत्रता की उड़ान भरना चाहता है, परंतु पूंजीवादी ढांचा उसकी उड़ान को रोक देता है। केंद्र में है नीतीश, जो शादी की सालगिरह पर छोटा आयोजन कर आत्मसम्मान बनाए रखना चाहता है, लेकिन पत्नी श्यामा इसे फिजूलखर्च...