उरई, अगस्त 29 -- कालपी। संवाददाता गणेश उत्सव के दौरान श्याम पैलेस के राजा के गणेश पंडाल में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान नेताओं, अधिकारियों व समाजसेवी लोगों ने माथा टेक कर प्रथम पूज्य गजानन का आर्शीवाद प्राप्त किया। श्याम पैलेस सांस्कृतिक मण्डल द्वारा आयोजित आठवां गणेश उत्सव में श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में विध्नहर्ता का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिये भक्तों का तांता लगा हुआ है। महामण्डलेश्वर राम करन दास जी महाराज, पूर्व विधायक डाक्टर अरुण मैहरोत्रा,सीओ पीटीएस अमित पाण्डेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी समेत नगर के तमाम लोगों ने प्रथम पूज्य गजानन का पूजन-अर्चन कर दिव्य एवं भव्य आरती सिद्ध योग सत्संग मण्डल द्वारा आरती करायी गई तथा आयोजक मण्डल द्वारा आये हुये अतिथियों को सम्मानित किया गया। वही गणेश पंडाल में महिलाओ की टो...