सहारनपुर, अगस्त 28 -- राज विहार में 18वां गणेश उत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ आरंभ हुआ। भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। छह सितंबर को गणेश विसर्जन आरती और रात को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। राज विहार निवासियों द्वारा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गणेश उत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ आरंभ किया। रॉयल रॉयस डिजाइनर कार पर सजे दरबार और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवृष्टि कर गणपति बप्पा का स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने हार-फूल अर्पित किए और 'गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। सभी स्थानों पर भक्तों को मोदक और फल का प्रसाद वितरित किया गया। बच्चे हों या बुजुर...