प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज। श्री गणपति जी सदा सहाय फाउंडेशन करेलाबाग कॉलोनी की ओर से आयोजित दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान सम्मान समारोह आयोजित हुआ। फाउंडेशन के संस्थापक अखिलेश सहाय ने पद्मश्री से सम्मानित डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल, राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य रविंद्र कुशवाहा व अवधेश नंद गिरि को बुके, मोती की माला, रामनामी दिव्य अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सम्मानित होने के बाद तीनों विशिष्टजनों ने गजानन की भव्यता के साथ आरती उतारी। कार्यक्रम संयोजिका प्रीति सहाय ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर आलोक केसरवानी, सुमित रस्तोगी, धर्मेंद्र कुमार केसरवानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...