मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणेशोत्सव पूजा समिति की ओर से शुक्रवार को कन्हौली खादी भंडार रोड स्थित एक विवाह भवन में समिति से जुड़ी महिलाओं के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समिति के सदस्यों के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम में गणेश उत्सव पूजा समिति की महिला अध्यक्ष गीता देवी, सचिव अनीता पांडे, समाजसेविका सुप्रिया कुमारी, डॉ. संगीता देवी, रेनू राना, जदयू महिला जिला अध्यक्ष सोनी तिवारी, गुंजीता रानी, सुप्रिया कुमारी, संस्थापक कृष्णानंद पांडे, अध्यक्ष बद्रीनारायण ओझा, भारत भूषण, शुभम राज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...