मुंगेर, अगस्त 30 -- मुंगेर। भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेशोत्सव का समापन हो गया। प्रखंड की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मोहल्लों और पूजा समितियों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमाओं को धूमधाम से विसर्जित किया गया। इस दौरान भक्तों ने भगवान गणेश की आराधना की और उनकी प्रतिमाओं को विदाई दी। हवेली खड़गपुर में समाजसेवी हर्षवर्द्धन सिंह द्वारा स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का भी विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान भक्तों ने जयकारे लगाए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समाजसेवी हर्षवर्द्धन सिंह ने कहा कि भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही गणेशोत्सव का समापन हो गया, लेकिन भगवान गणेश की भक्ति और उनके प्रति आस्था हमेशा बनी रहेगी। इसके अलावा नगर स्थित भारत माता स्थान, बड़ी ...