मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणेशोत्सव पूजा समिति की ओर से खादी भंडार नई तालीम मध्य विद्यालय स्थित पूजा पंडाल में बड़े हर्षोल्लास के साथ महोत्सव मनाया जा रहा है। गणपति जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। प्रति दिन शाम में महाआरती होती है। उसके बाद गायक कलाकारों के द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जा रही है। शनिवार की शाम स्थानीय श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद उठाया। मौके पर समिति के संस्थापक कृष्णानंद पांडे, अध्यक्ष बद्रीनारायण ओझा, मुख्य संरक्षक अजय तिवारी, सचिव भारत भूषण, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह, राकेश रंजन, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार, सह कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, राजीव रंजन, संरक्षक गुंजन पटेल, सुजीत पटेल, कार्यकर्ता अमित पटेल, बिट्टू पटेल, शुभम राज, बीरबल बहादुर, कमल भट्टाचार्य,...