जमुई, अक्टूबर 24 -- झाझा । निज संवाददाता उधर,शहर के प्रमुख छठ घाट यथा गणेशी मंदिर घाट के उलाय नदी पर स्थित कॉजवे के कई पायों की बुनियाद व बेसमेंट में अर्से से दरारें व उसके समीप गहरे गड्ढे कायम होने से बेसमेंट के करीब का क्षेत्र खतरे का सबब बना है। वैसे तात्कालिक अस्थायी उपाय के तहत नप के मु.पा संजय यादव उप मु.पा बिपीन कुमार एवं ईओ नीलम श्वेता दोनों ने ही उक्त स्थल के करीब दोनों ओर से बैरिकेडिंग करा दिए जाने की बात बताई थी जिस पर गुरूवार को भी कार्य जारी था। बताने की जरूरत नहीं कि छठ पर उक्त घाट परवैतिनों एवं श्रद्धालुओं की हजारों की भीड़ उमड़ा करती है। ऐसे में नप प्रशासन को बेसमेंट के करीब सावधानी के मुफीद इंतजाम सुनिश्चित करने होंगे। गणेशी मंदिर घाट के अलावा दूसरे चंद घाटों पर बालू के अंधाधंुध उठाव की वजह से वहां नदी में कई मुकामों पर उभर...