मथुरा, जुलाई 17 -- मथुरा। जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का मंगलवार को समापन हुआ। दूसरे दिन एथलेटिक्स एवं तलवारबाजी की प्रतियोगिता हुई। जिसके विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे। अंडर-20 बालिका एथलेटिक्स और बालक तलवारबाजी प्रतियोगिता हुई। तलवारबाजी की एकल स्पर्धा ईपी इवेंट में पंकज सिंह प्रथम रहे। फोयल ईवेन्ट में दीपक कुमार प्रथम रहे। सेबर ईवेन्ट में नरेश प्रथम रहे। टीम स्पर्धा सेबर ईवेंट में नरेश, अक्षय प्रताप, कान्हा एवं गोखलेश प्रथम रहे। फोयल ईवेन्ट में लक्ष्य प्रताप, दीपक और नरेन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर एथलेटिक्स संघ के सचिव जय सिंह, श्...