मेरठ, जनवरी 11 -- हस्तिनापुर। महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी व जैन तीर्थ होने के साथ ही बढ़ते यातायात को दृष्टिगत रखते हुए गणेशपुर से चेतावाला तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इससे हस्तिनापुर आने वाले पर्यटकों को आसानी होगी। लोक निर्माण विभाग के अनुसार यह सड़क सात मीटर चौड़ी थी जिसे बढ़ाते हुए अब दस मीटर कर दिया गया है जिससे यातायात काफी सुलभ हो सकेगा। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सतेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क पर वाहनों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। इससे हस्तिनापुर समेत चांदपुर, नूरपुर, मुरादाबाद व उत्तराखंड के लोगों की यात्रा सुगम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...