लातेहार, नवम्बर 27 -- लातेहार,संवाददाता। सरयू प्रखंड की गणेशपुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के अवसर पर आयोजित विशेष शिविर का शुभारंभ डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। मौके पर डीसी के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया एवं आमजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी लाभुक को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने लाभुकों को योजनाओं की जानकारी लेने और अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में डीसी ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच धोती-साड़ी, स्वेटर, मक्क...