रुडकी, दिसम्बर 11 -- दो साल पहले बनी सड़क पर नई शिलापट लगाने और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद उसे हटाने के मामले में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी संज्ञान लिया है। डीएम ने नगर निगम से रिपोर्ट तबल की है। इधर, गुरुवार को नगर निगम ने संबंधित ठेकेदार और जेई को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वार्ड नंबर 18 तेजपाल सिंह के मकान से नरेश के मकान और सागर पुंडीर के मकान से नरेश के मकान की ओर रंगीन इंटरलॉकिंग टाईल्स द्वारा सड़क निर्माण और नाली निर्माण कार्य से संबंधित हाल ही में एक शिलापट लगाया गया था। शिलापट लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। आरोप था कि यह सड़क विधायक निधि से दो साल पहले बनी थी। जो कि ठीक हालात में है। इस बीच गली में नई सड़क बनाने से संबंधित...