रुडकी, दिसम्बर 6 -- गणेशपुर में गणेश चौक से पनियाला रोड को जाने वाली धंसी सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। शनिवार को धंसी सड़क की मरम्मत के लिए बड़े-बड़े आरसीसी कास्टिंग पाइप मंगवाए गए हैं। एडीबी की ओर से डाली गई सीवर लाइन में फाल्ट आने की वजह से सड़क धंसी है। गणेशपुर में गणेश चौक से पनियाला रोड को जाने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा पिछले माह धंस गया था। इसी के साथ यहां दर्जनभर मकान और दुकानों में दरारें भी आ गई थी। इसके चलते कई लोग अपने मकान व दुकान छोड़कर जा चुके हैं। वह किराए आदि पर रह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...