रुडकी, नवम्बर 4 -- नगर के गणेशपुर मुख्य मार्ग पर एक बार फिर सड़क धंसने से लोगों में नाराज़गी फैल गई है। यह वही सड़क है जो करीब एक महीने पहले धंसी थी और महज़ एक सप्ताह पहले ही इसकी मरम्मत की गई थी। बार-बार सड़क धंसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, गणेशपुर चौक से पनियाला जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग एक महीने पहले सड़क अचानक धंस गई थी। सड़क धंसने के कारण यातायात ठप हो गया था और स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी थीं। करीब 20 दिन तक सड़क जर्जर अवस्था में रही, जिसके चलते क्षेत्रवासियों ने लगातार इसकी मरम्मत की मांग की। धंसने के दौरान वहां से गुजर रही पानी की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे इलाके में जल संकट पैदा हो गया। आखिरकार नगर निगम और जलसंस्थान ने एक सप्ताह पहले सड़क पर म...