कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार। श्री श्री यज्ञशाला गणेश महोत्सव द्वारा आयोजित होने वाली पांच दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर 26 अगस्त को चालीसा हाट नया टोला से गणेश की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में भजनों पर भक्तजन थिरक रहे थे। शोभायात्रा शिव मंदिर चौक, दौलतराम चौक ,पानी टंकी चौक, ऋषि भवन रोड होते हुए यज्ञशाला में संपन्न हुई। शोभा यात्रा में शंभू अग्रवाल, भोला साह, मनीष मंडल, जयप्रकाश पांडेय, दिलीप पूर्वे,गोपाल वर्णवाल, गंगा राम चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्तजन और श्रद्धालु शामिल थे। सचिव शंभू ने बताया कि 27 अगस्त को सुबह प्रतिमा की स्थापना और पूजा अर्चना होगी तीन दिनों तक भजनों का कार्यक्रम, रासलीला का विभाजन किया जाएगा। मुंबई, रॉबर्ट गंज, प्रयागराज, गुरदासपुर से भजन गायकों और क...