धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद लाल बंगला गणिनाथ आश्रम में बाबा गणिनाथ सेवाश्रम ट्रस्ट और अखिल भारतीय म²uधेशिया वैश्य हलवाई सभा धनबाद जिला कमेटी की ओर से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर तथा बाबा गणिनाथ का दर्शन, सामाजिक एवं पारिवारिक परिचय सह वनभोज और बच्चों का संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह में धनबाद विधायक राज सिन्हा भी शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए समाज के जिला प्रमुख अखिलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज लाल बंगला गणिनाथ जी का आश्रम हलवाई समाज का गौरव है। लगभग 70 सालों का हलवाई समाज का सपना था कि मंदिर व धर्मशाला हो। जमीनदाता परमानंद प्रसाद ने समारोह में आए सभी लोगों को बधाई दी और समाज को और आगे ऊंचाई तक ले जाने में हरसंभव मदद करने की बात कही। मिलन समारोह में युवा कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, यदुनंदन...