बलिया, सितम्बर 7 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। मद्धेशिया समाज के लोगों ने जिले के बिल्थरारोड, नगरा और सिकंदपुर के सिसोटार गांव में रविवार को संत गणिनाथ का विधि-विधान से पूजन अर्चन किया तथा शोभायात्रा निकाली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन-कीर्तन तथा भंडारा में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। नगरा हिसं के अनुसार संत गणिनाथ सेवा संस्थान की ओर से रविवार को नगर बाजार के रसड़ा नहर मार्ग के स्थित संत गणिनाथ मंदिर में विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संत गणिनाथ का पूजन किया गया। इसके बाद गाजे-बाजे और हाथी घोड़ों के साथ मद्देशिया समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकाली, जो मंदिर से बलिया-गड़वार, रसड़ा-घोसी-बेल्थरामार्ग तथा सिकन्दरपुर मार्ग होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जयघोष से संपूर्ण व...