पटना, अप्रैल 25 -- वैशाली के महनार के बाबा गणिनाथ पलवैया धाम मेले को बिहार राज्य मेला प्राधिकरण के तहत राजकीय मेला का दर्जा मिल गया है। इसके आयोजन के लिए 30 लाख का आवंटन किया गया। प्रत्येक वर्ष मेले के आयोजन के लिए 30 लाख मिलेंगे। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि कानू हलवाई समाज इस फैसले के लिए सरकार को आभार प्रकट करता है। राज्य में कानू हलवाई समाज की आबादी लगभग तीन प्रतिशत है। यह निर्णय राज्य की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, धार्मिक आस्था के सम्मान और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। अब यह मेला और अधिक सुव्यवस्थित, भव्य और आकर्षक स्वरूप में विकसित होगा, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु एवं पर्यटक इस ऐतिहासिक स्थल की ओर आकर्षित होंगे। मंत्री ने कहा कि 13 अप्रैल ...