हाजीपुर, नवम्बर 17 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम गणिनाथ गंगा घाट पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों के बीच में अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी कोठिया गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय सहदेव यादव के अनुसार, घटना की शुरूआत तब हुई जब स्थानीय लोगों ने गंगा नदी के किनारे पानी में एक पुरुष का शव तैरता देखा गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत बिदुपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। शव बरामद होने की खबर फैलते ही गंगा घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आध...