जामताड़ा, सितम्बर 27 -- गणित हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग: प्रो कृष्ण मोहन मिहिजाम, प्रतिनिधि। जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में गणित विभाग के द्वारा शुक्रवार को विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विभागअध्यक्ष सह प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने की। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डिग्री कॉलेज नाला के गणित विषय के सहायक प्राध्यापक अमृत कुमार महतो ने कहा कि गणित हमारी वास्तविक स्थिति को स्पष्ट करने में बहुत ही उपयोगी है। कहा कि गणित हर क्षेत्र में अति आवश्यक है। इसके बगैर हमारा जीवन अधूरा है। मौके पर प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है, जो जटिल नहीं बल्कि एक मनोरंजक खेल की तरह है। जिसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में साधारण जन्म टिप्पणी से लेकर जटिल समस्याओं के समाधान तक के लिए एक शक्तिशाली उपकरण है। यह हमारे आसपास एव...