बागेश्वर, जून 30 -- बीडी पांडेय कैंपस में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीरण समर्थ पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। 30 जून तक हुए पंजीकरण में गणित से अधिक जीव विज्ञान विषय में विद्यार्थी रुचि दिखा रहे हैं। कॉमर्स विषय पढ़ने वालों में भारी कमी दिख रही है। सीटों के सापेक्ष आधे छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कैंपस की समर्थ टीम से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष में पंजीकरण का सोमवार को अंतिम दिन है। बीए में कुल 450 हैं। इसमें से 399 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसी तरह बीएससी गणित वर्ग में 80 सीओं के सापेक्ष 75 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण है। बीएससी जीव विज्ञान वर्ग में 80 सीटों के सापेक्ष 133 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है। जो सीटों से अधिक है। जीव विज्ञान की तरफ अधिक रुचि बढ़ी है। बीकॉम विषय को लेकर लोगों में रुझान कम ...